बिहार पुलिस ने सोमवार को खुफिया इनपुट्स से मिली जानकारी के बाद पटना से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद इन दोनों आतंकियों को पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों के बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश से संबद्ध होने की बात सामने आई है और इनके पास से पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े दस्तावेज समेत कई खुफिया दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को उनके पास से जम्मू के पुलवामा की घटना के बाद जम्मू में तैनात सुरक्षा बलों से जुड़े कागजात भी मिले हैं. दोनों के पास से पुलिस की टीम ने अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति संबंधी रिपोर्ट की कॉपी भी मिली है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दोनों के पास से ISIS और अन्य आतंकवादी संगठनों के पोस्टर, आतंकवादी संगठनों के पंपलेट की छायाप्रति भी जब्त की है. जिस समय दोनों की गिरफ्तारी की गई उस वक्त उनके पास से दो फर्जी भारतीय मतदाता पहचान पत्र और रेल टिकट भी जब्त किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम खैरुल मंडल और अबु सुल्तान बताया जा रहा है. पुलिस दोनों को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.
No comments:
Post a Comment