बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया. इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम साइंस, वाणिज्य, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स का परीक्षाफल घोषित की.
साइंस टॉपर्स
रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए हैं।
रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं। उन्होंने 471 हासिल किए।
रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि) चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए।
रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए।
कॉमर्स के 5 टॉपर
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
आर्ट्स टॉपर्स-आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक दोनों के
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां - 460 अंक दोनों
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक
No comments:
Post a Comment