बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर एक बजे जारी होगा. परिणाम की घोषणा बोर्ड के माध्यमिक सभागार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर करेंगे. पिछले साल की तुलना में दो माह पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. यह पहला मौका होगा, जब मार्च में रिजल्ट आयेगा.
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में कुल 13.15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस साल 38 जिलों के 1339 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था.
यहाँ चेक करे अपना रिजल्ट
1. www.biharboardonline.bihar.gov.in
2. www.bsebinteredu.in
3. www.bsebbihar.com
4. www.bsebssresult.com
5. www.biharboard.ac.in/
No comments:
Post a Comment