नए साल में सांसद ने भोजपुर वासियों को दिया पासपोर्ट कार्यालय का त्योफ़ा, मुख्य डाकघर में होगा कार्यालय - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

नए साल में सांसद ने भोजपुर वासियों को दिया पासपोर्ट कार्यालय का त्योफ़ा, मुख्य डाकघर में होगा कार्यालय

नए साल में सांसद ने भोजपुर वासियों को दिया पासपोर्ट कार्यालय का त्योफ़ा, मुख्य डाकघर में होगा कार्यालय

Share This

भोजपुर जिले के लोगों को अपना पासपोर्ट बनाने के लिए अब पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिले वासियों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा अगले माह से आरा में ही उपलब्ध हो जाएगी। देश से बाहर नौकरी - व्यवसाय या शौखिया घूमने जाने वालो के लिए नए साल का यह पहला तोहफा होगा। जिला मुख्यालय आरा सहित सुदूर इलाके में रहने वाले लोगों को लिए  यह एक बड़ी सुविधा होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बताया कि नए साल के प्रथम सप्ताह में मुख्य डाकघर परिसर में इसका उद्घाटन होगा। पासपोर्ट बनाने की इच्छुक लोग अब आरा में ही अपने आवेदन जमा कर संबंधित प्रक्रिया पूरी करा लेंगे।

विदित हो कि भोजपुर जिले से पासपोर्ट बनाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद पुलिसिया प्रक्रिया के तत्पश्चात पटना पासपोर्ट कार्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होती थी। आरा में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से आम लोगों के बीच काफी खुशी है। विदित हो कि भोजपुर जिले में प्रतिवर्ष पासपोर्ट बनाने हेतु आवेदकों की संख्या 7 से 8 हजार होती है। जिले को प्राप्त इस सुविधा के लिए लोगों ने आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links