मार्च में होगी आरा भभुआ रेललाइन का शिलान्यास, रेलमंत्री करेंगे शिलान्यास - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

मार्च में होगी आरा भभुआ रेललाइन का शिलान्यास, रेलमंत्री करेंगे शिलान्यास

मार्च में होगी आरा भभुआ रेललाइन का शिलान्यास, रेलमंत्री करेंगे शिलान्यास

Share This

नय वर्ष में भोजपुर के लोगो को नई सौगात मिलने वाली है। कई दिनों से 
लंबित आरा भभुआ रेलखंड का शिलान्यास किया जाएगा। रेलमंत्री आरा आकर रेलखंड का शिलान्यास करेंगे। सांसद व केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह कई दिनों से प्रयासरत थे।

आरा सासाराम रेलखंड का भी होगा दोहरीकरण
मार्च में रेलमंत्री पीयूष गोयल आरा आएंगे और आरा सासाराम रेलखंड के दोहरीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। हाल ही में इस रेलखण्ड का विद्युतीकरण का भी शिलान्यास किया गया है।

दो और प्लेटफॉर्म बनाने की है योजना
आरा जंक्शन पर दो और प्लेटफार्म की आवश्यक्ता है जिसको लेकर मालगोदाम के पास दो और प्लेटफार्म बनाने की योजना है और उसे 1A और 1B के नाम से जाना जायगा।

पंडित दीनदयाल जं से झाझा तक तीसरी लाइन का हो सकता है शिलान्यास
इस रेलखंड पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए और रेललाइन की आवश्यकता है जिसको लेकर मार्च तक तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास किया जा सकता है।

चल रहे रेल कार्यों का होगा उद्घाटन
रेलमंत्री द्वारा आरा जंक्शन पर के दिनों से चल रहे प्लेटफार्म स्वचलित सीढ़ी वास पिट व फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा साथ मे आरा जंक्शन से अन्य जगहों के लिए 5 ट्रेनें को हरी झंडी दिखाई जायगी।

इन जगहों के लिए खुल सकती है ट्रेन
हाजीपुर रेल जोन के अधिकारियों के अनुसार आरा से हावड़ा, धनबाद, जलपाईगुड़ी वाया कटिहार व दिल्ली वाया सासाराम के लिए ट्रेनें खुल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links