सुविधाओं के लिए एमसीए विभाग के छात्रों ने की विज्ञान भवन में तालाबंदी - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

सुविधाओं के लिए एमसीए विभाग के छात्रों ने की विज्ञान भवन में तालाबंदी

सुविधाओं के लिए एमसीए विभाग के छात्रों ने की विज्ञान भवन में तालाबंदी

Share This

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आज MCA के छात्र आक्रोशित हो गए और विवि के विज्ञान भवन में तालाबंदी कर दी। छात्रों की मांग यह थी कि विभाग में सुविधाओं के लिए छः महीने से आवेदन दिया गया है पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई। 20 दिन पहले भी छात्रों ने कुलपति को अपनी मांगों का आवेदन दिया था, जिसमे ये साफ साफ लिखा गया था कि अगर हमारी मांग 10 दिन में पूरी नही की जाती है तो अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी की जाएगी पर 10 दिन से ज्यादा बीत गए लेकिन कोई जवाब नही दिया गया। छात्रों की मांग सुनने के लिए प्रॉक्टर डॉ. के. के. सिंह विज्ञान भवन आएं और सुविधाओं का जायजा लिया और उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग अवश्य पूरी की जाएगी, तब जाकर छात्रों ने ताला खोला।


छात्रों का कहना था कि हम प्रत्येक सेमेस्टर मोटी रकम चुकाते हैं पर वैसी सुविधाएं हमें नही दी जाती। विभाग में फैकल्टी की कमी है जिसकी लगातार मांग की जा रही है पर उन्हें आज तक नही मिला। MCA विभाग के दो कमरों को बॉटनी विभाग ने बंद कर रखा है और उस कमरें की लगातार मांग की जा रही है क्योंकि MCA विभाग में लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास बनाने के लिए कमरे उपलब्ध नही है पर वो कमरें विभाग को नही दिया जा रहा।

विभाग के छात्रों ने बताया कि दो स्मार्ट क्लास बनाने के लिए आवेदन पास हुआ है पर अब तक नही बना है। यहां तक कि एक साल से पास हुआ नया कम्प्यूटर अब तक विभाग को नही मिला है। MCA विभाग की अपनी डेटाबेस लैब भी नही है।

MCA विभाग के छात्रों ने बताया कि बॉटनी विभाग के हेड द्वारा कुलपति ने छात्रों को धमकाने का काम किया है जिससे छात्र काफी नाराज हैं।  छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम विज्ञान भवन के साथ-साथ प्रशासनिक भवन में भी तालाबंदी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links