जल्द ही उतर बिहार से लिये जंक्शन से खुलेगीं 4 ट्रेन, सांसद ने आरा जंक्शन का लिया जायजा - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जल्द ही उतर बिहार से लिये जंक्शन से खुलेगीं 4 ट्रेन, सांसद ने आरा जंक्शन का लिया जायजा

जल्द ही उतर बिहार से लिये जंक्शन से खुलेगीं 4 ट्रेन, सांसद ने आरा जंक्शन का लिया जायजा

Share This

आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने आरा सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री आरके सिंह शनिवार को डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के साथ आरा जंक्शन पहुँचे। सांसद ने आरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे वासिंग पिट, चार नंबर प्लेटफार्म, बिहारी मिल के तरफ भवन व एस्केलेटर में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ मे पच्छिमी ओवरब्रिज के पास 1 सप्ताह में वाशिंग पिट बनाने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

31 मार्च तक आरा से उत्तर बिहार व अन्य जगहों के लिए खुलेगीं ट्रेने

सांसद आरके सिंह ने कहा कि 31 मार्च तक आरा से उत्तर बिहार जाने के लिए 4 ट्रेन खुलने लगेंगी साथ मे अन्य जगहों के लिए भी यहां से ट्रेने खुलेगी।

हाईटेक होगा आरा जंक्शन

आरा जंक्शन पर सांसद ने कहा कि स्टेशन के बाहर परिसर को हाईटेक एवं आकर्षक बनाया जाएगा साथ ही आरा जंक्शन का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। वही डीआरएम ने कहा कि रेल कर्मियों के जर्जर आवास को तोड़कर वाहन स्टैंड बनाया जायेगा जहाँ वाहन पार्क किया जा सकेगा।

सोमवार से जंक्शन पर होगी मजिस्ट्रेट चेकिंग

सीनियर डीसीएम विनीत कुमार ने कहा कि सोमवार से आरा जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि टिकट लेकर ही प्लेटफार्म पर आएं। अगर यात्री बिना टिकट पकड़े जाते है तो उनसे फाइन लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links