आरा पहुंची लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज कराने के लिए पहले दिन रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को कुल 1496 लोगों ने निबंधन कराया। लंबी प्रतीक्षा के बाद सुबह शहर के सांस्कृतिक भवन में जैसे ही निबंधन कार्य प्रारंभ हुआ, उसके पूर्व ही चार-पांच कतारों में सैकड़ों लोग लग चुके थे। कई लोग तो सुबह सात बजे से ही लाइन में लग अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे।
बता दें कि सांस्कृतिक भवन में ही मरीजों की जांच दो डॉक्टरों द्वारा की जा रही थी। दूसरी तरफ परिसर में ही खून की जांच भी की गयी। जरूरतमंद मरीजों की पुर्जे पर ऑपरेशन की तिथि भी अंकित की जा रही थी। बताया गया कि केवल सांस्कृतिक भवन में ही निबंधन सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा।
21 तक आंख का होगा निबंधन
आंखों की जांच व ऑपरेशन के लिए शुरू निबंधन कार्य 21 सितंबर तक चलेगा। वहीं बुधवार से ही आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन प्रारंभ किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment