आरा: आरा में कई दिनों की इंतजार के बाद लाइफ लाइन एक्सप्रेस बुधवार की शाम आरा जंक्शन पहुँची। लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है। यह ट्रेन आरा के प्लेटफॉर्म संख्या एक के बगल में 20 दिनों तक रुकेगी। इसमें इलाज के लिए न तो किसी प्रकार के विशेष कागजात की आवश्यकता है और न ही गरीब-अमीर का झंझट। इस चलंत ट्रेन अस्पताल में सभी तरह के मरीजों का इलाज होगा। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार मरीजों का ऑपरेशन कर यहीं पर रहने की भी व्यवस्था की जायेगी।
बता दें कि 18 सितंबर से लोगों का इलाज होना प्रारंभ हो जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा 16 सितंबर से इलाज को ले निबंधन करने का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी दी है। निबंधन शहर के सांस्कृतिक भवन में किया जायेगा। लाइफ लाइन एक्सप्रेस आरा पहुंचने पर उसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुटी। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह 16 सितंबर को करेंगे।
No comments:
Post a Comment