पति के दीर्घायु देने वाला हरितालिका तीज व्रत बुधवार यानी आज मनाया जाएगा। पति के दीर्घायु कामना के साथ सुहागिनें और मनोवांछित वर की कामना के लिए युवतियां आज निराजल व्रत रखेंगी। बाद में भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करेंगी। यह व्रत स्त्रियां अपने सुख, सौभाग्य व पति की निरोगिता के लिए रखती हैं। यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है। इस बार कई सालों बाद ऐसा संयोग बना है कि तीज के साथ चतुर्थी का रात में ही संयोग बन रहा है।
पौराणिक महत्व
माता पार्वती भगवान शिव से विवाह करना चाहती थी इसके लिए उन्होनें 108 साल तक कठोर तपस्या की थी और भवगाव शिव को प्रसन्न किया था। शिवजी ने पार्वती से खुश होकर इसी तीज के दिन अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं।
तिथि और शुभ मुहूर्त
यह भाद्र पद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, जो गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले होता है। इस बार पूजा करने की तिथि 12 सितंबर को है। सूर्योदय के बाद से शाम के 6:46 मिनट तक पूजा की जा सकेगी।
No comments:
Post a Comment