मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में नौ मई को आंधी-बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान का अलर्ट घोषित किया गया है। इसका असर बिहार में भी दिख सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल में तूफान 8 मई को प्रवेश कर सकता है। इसका असर बिहार के गंगा तटीय क्षेत्रों से लेकर पश्चिम बंगाल तक रहेगा। 9 मई को दक्षिण बिहार को छोड़कर शेष जगहों पर आंधी और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा और राजगीर में 10 मई से आकाश साफ रहेगा।
No comments:
Post a Comment