श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई मौत - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

demo-image
PicsArt_02-26-06.45.26

श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई मौत

Share This

श्रीदेवी के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। दुबई से उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। थोड़ी देर में डेथ सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। हालांकि उनकी मौत के कारणों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसके साथ ही इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज भारत लाया जा सकेगा या नहीं ।

आपको बता दें कि सोमवार को दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के परिवार और भारतीय दूतावास को फोरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी। गल्फ न्यूज के मुताबिक इस रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर में शरीब के अंश मिले हैं। इसके साथ ही गल्फ न्यूज ने ये भी कहा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में लिखा है कि शराब पीने के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो बाथटब में गिर गईं, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि इस रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि इसमें कोई आपराधिक मंशा नहीं थी। 
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links

undefined