वीकेएसयू के 25 साल के इतिहास में पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव के सभी पांच सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया। मंगलवार की देर शाम चुनाव का परिणाम जारी कर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दे दिया गया। जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विजयी प्रत्याशियों ने अबीर-गुलाल उड़ाए। विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर जमकर होली खेली। विवि के भवनों पर एबीवीपी के झंडा लहराया गया।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए भाग्य अजमा रहे कुल 15 प्रत्यायाशियों के लिए 103 वोट पड़े थे। जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 105 थी। मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक वोट पड़ा। पांच बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इसके बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमित कुमार सिंह( एसबी कालेज,आरा), उपाध्यक्ष पद पर सोनाली कुमारी (महिला कालेज,डालमियानगर), महासचिव पद पर अनु कुमारी,(एमभी कालेज, बक्सर), संयुक्त सचिव पद पर गणेश दत्त तिवारी (ग्रामभारती कालेज,रामगढ़), व कोषाध्यक्ष पद पर संटू मित्रा (डी.के कालेज, डुमराव), ने जीत का परचम लहराया।
जीत के बाद कार्यकर्ता द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया। पांचो उम्मीदवारों ने रमना हनुमान मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment