आरा-सासाराम रेलखंड पर बंद होंगे मानव रहित फाटक रेलवे क्रासिंग, बनेगा अंडर पास - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आरा-सासाराम रेलखंड पर बंद होंगे मानव रहित फाटक रेलवे क्रासिंग, बनेगा अंडर पास

आरा-सासाराम रेलखंड पर बंद होंगे मानव रहित फाटक रेलवे क्रासिंग, बनेगा अंडर पास

Share This


मुगलसराय डिवीजन के तहत आनेवाले आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग को रेलवे बंद करने जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. पटना-मुगलसराय रेलखंड के मुकाबले आरा-सासाराम रेलखंड पर ज्यादा मानव रहित रेलवे क्रासिंग है. इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसे रोकने के लिए रेलवे ने यह पहल शुरू कर दी है. 

इस साल रेलवे की ओर से घोषित बजट में बिहार के 449 मानव रहित रेलवे क्रासिंग को बंद करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे 2020 तक सभी मानवरहित रेलवे फाटक को बंद करने जा रहा है. इन फाटकों को बंद करने के बाद अंडर पास बनाया जायेगा ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। 

बता दें कि पुरे बिहार के 449 मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग है जो रेलवे इस साल बंद करने जा रहा है। अंडर पास के लिए 56.67 करोड़ रुपये रेलवे ने इस बजट में जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links