27 फरवरी को बिहार विधान सभा में बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए एक लाख 76 हजार 990 करोड़ का बजट पेश किया, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 के एक लाख 60 हजार 085 करोड़ के बजट से ज्यादा है। बजट में इस बार शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान में दिया है।
आईये हम आपको बताते हैं इस बजट में आरा को क्या मिला है:-
(1) आरा स्थित दलपतपुर (चंदवा मोड़) में आवास बोर्ड की 10.50 एकड़ भूखंड पर 415 करोड़ रूपए की लागत से 1054 फ्लैटों का निर्माण कर एक मिनी टाउनशिप विकसित किया जाएगा।
(2) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव पर 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2018 तक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
(3) आरा में जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
(4) राजकीय मानसिक आरोग्यशाला, कोइलवर को प्रथम चरण में 126 करोड़ की लागत से उत्क्रमित किया जाएगा।
(5) जिले में आईटीआई कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
No comments:
Post a Comment