दिल्ली और मुंबई के तर्ज पर आरा व बक्सर स्टेशन की होगी सफाई - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

दिल्ली और मुंबई के तर्ज पर आरा व बक्सर स्टेशन की होगी सफाई

दिल्ली और मुंबई के तर्ज पर आरा व बक्सर स्टेशन की होगी सफाई

Share This

दानापुर रेलमंडल में ग्रे ए का दर्जा प्राप्त आरा व बक्सर रेलवे स्टेशन की सफाई अब मुंबई व दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर होगी. सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रेलवे मेडिकल विभाग से हटा दिया गया है. सफाई का कार्य अब इन्वायरमेंट एंड हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट देखेगा. अब इन रेलवे स्टेशनों पर हाथ से सफाई नहीं करायी जायेगी बल्कि मशीन के सहारे इन स्टेशनों की गंदगी को हटाया जायेगा.

इन रेलवे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए रेलवे ने अलग विभाग ही बना दिया है. गत वर्ष ही आरा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक अक्तूबर से मेडिकल विभाग को दिया गया था. वहीं बक्सर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था 1991 में ही मेडिकल विभाग के हवाले किया गया था.

गत तीन वर्षों से रेलवे स्टेशनों की सफाई को लेकर सर्वे किया जा रहा था. इसमें आरा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था काफी खराब थी. देश के कुल 400 स्टेशनों के सर्वे में 399वें स्थान इसकी रेटिंग आयी थी. इसके बाद यहां की सफाई की जिम्मेदारी मेडिकल विभाग को दिया गया. इसके लिए एक सीएचआई की नियुक्ति की गयी. इसका फायदा भी हुआ और 154 पायदान की छलांग लगायी. आरा स्टेशन की रेटिंग में सुधार हुआ, लेकिन बक्सर की रेटिंग गिर गयी. इसके बाद तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सफाई के लिए एक अलग विभाग ही विभाग बनाने का हुक्म दिया, जिसका नाम इन्वायरमेंट एंड हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट रखा गया है. 

सफाई में कोताही पर ऑन द स्पॉट हुआ तबादला

स्टेशनों की साफ-सफाई पर रेलवे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत दिनों ही दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरपी ठाकुर बक्सर स्टेशन के निरीक्षण के लिए निकले हुए थे. स्टेशन की गंदगी देखते ही वे भड़क गये और सफाई इंस्पेक्टर का ऑन द स्पॉट तबादला कर दिया. दिलदारनगर में तैनात इंस्पेक्टर को दो- दो घंटे के अंदर ही राजगीर में योगदान करने का हुक्म दे दिया. 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links