भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही 62,907 पदों के लिए एक और भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रही है। हाल ही में रेलवे ने सहायक लोको पायलट और टेकनीशियन भर्ती 2018 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है। रेलवे इस साल सबसे अधिक भर्ती करने वाला है। जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वह ग्रुप डी के लिए होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए
आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 फरवरी 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 मार्च 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2018
परीक्षा की तिथि- अप्रैल/मई 2018
किन किन पदों के लिए निकली भर्तियां?
ट्रैकमैन, केबिनमैन, लीवरमैन, प्वाइंट्समैन, हेल्पर- II, कीमैन, शंटर, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, हेल्पर- II (मेकैनिकल), हेल्पर- II (एसएंडटी), गैंगमैन, स्विचमैन, ग्रेड डी (इंजीनियरिंग), ग्रेड डी (स्टोर)
ग्रुप डी वेकैंसी के लिए पात्रता और मानदंड
आवेदक की उम्र 18 से 31 साल के बीच हो. सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमान में छूट दी जाएगी. (ओबीसी- तीन साल, एससी/एसटी- पांच साल). आवेदक दसवीं पास हो या इसके समक्ष शिक्षित हो.
Apply Now: Click Her
Download Notification: Click Here
No comments:
Post a Comment