आतंकियोंं को मुंहतोड़ जवाब दे शहीद हुआ बिहार का लाल, गोलीबारी में हुआ था घायल - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आतंकियोंं को मुंहतोड़ जवाब दे शहीद हुआ बिहार का लाल, गोलीबारी में हुआ था घायल

आतंकियोंं को मुंहतोड़ जवाब दे शहीद हुआ बिहार का लाल, गोलीबारी में हुआ था घायल

Share This

जम्मू कश्मीर के पूंछ में बीते चार फरवरी को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में घायल इंडियन आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना रविवार को शहीद हो गये. उनकी शहादत की खबर मिलते ही वीर शहीद किशोर कुमार मुन्ना के गांव चौथम प्रखंड के ब्रह्मा गांव में मातम छा गया है. देश के नाम जिंदगी कुर्बान करने वाले खगड़िया के लाल का शव सोमवार को उनके गांव पहुंचेगा.

जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जिले के चौथम प्रखंड के ब्रह्मा गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र किशोर मुन्ना उर्फ मुन्ना(25) के शहादत पर जिलेवासियों को नाज है. इधर, किशोर के शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके में मातमी सन्नाटा है. शहीद की माता तुलो देवी व पिता नागेश्वर यादव यह सदमा बरदाश्त नहीं कर पा रहे हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इकलौती बहन विनीता देवी की आंखों के आंसू थम नहीं रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना को दिया मुंहतोड़ जवाब 

चार फरवरी की अहले सुबह पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसमें मौके पर मौजूद आर्मी जवान किशोर कुमार मुन्ना ने पाकिस्तानी सेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की. घंटों तक चली फायरिंग के दौरान किशोर को गोली लग गयी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को इलाज के लिए कश्मीर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह घायल किशोर शहीद हो गये. किशोर की शहादत की खबर मिलते ही माता तुलो देवी व पिता नागेश्वर यादव सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं.

दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे भाई किशोर की मौत के बाद किशोर की इकलौती बहना विनीता देवी के आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहीद के गांव के अलावा पूरे जिले में मातम का माहौल है. इधर, शहीद किशोर के शव के सोमवार देर सुबह खगड़िया पहुंचने के इंतजार में हजारों आंखें पलके बिछाये हुए इंतजार करते नजर आये.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links