राजधानी के लोग जल्द ही प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करेंगे। पटना के परिवहन सिस्टम को स्मार्ट बनाने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी दी गई है। इन बसों की खरीद के लिए स्मार्ट सिटी फंड से 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 60 प्रतिशत राशि का भुगतान भारत सरकार करेगी। राज्य सरकार को 40 प्रतिशत राशि खर्च करनी है। परिवहन विभाग इन बसों को चलाएगा।
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त से बसें खरीदने के लिए राशि मंजूर करने का अनुरोध किया गया था। इसकी गुरुवार को मंजूरी मिली है। अब केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी राजस्थान में इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना शुरू हो रही है। इन बसों के चलने के बाद शहर के लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। लोगों की निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी। जाम से राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment