आरा रेलवे स्टेशन अब विकास की नयीं राह पर चल पड़ा है। शनिवार को समारोह पूर्वक इसकी शुरुआत की गयी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रिमोर्ट से योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सह आरा सांसद राजकुमार सिंह ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन के विकास को नई गति मिली है। इस साल के अंत तक स्टेशन का लुक बदल जायेगा। स्टेशन का आकार दोगुना हो जायेगा। यहां से दक्षिण बिहार के लिए ट्रेनें खुलेंगी। आरा में ही ट्रेनों का मेंटनेंस भी किया जायेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी बहाल होंगी।
बाबू कुंवर सिंह के चित्रों से सजेगा स्टेशन
रेलमंत्री ने कहा कि आरा स्टेशन पर महान स्वंतत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी से संबंधित चित्रों को प्रदर्शित किया जायेगा। मधुबनी स्टेशन पर जिस प्रकार मधुबनी पेंटिंग लगाई गई है, उसी प्रकार आरा स्टेशन पर कुंवर सिंह से संबंधित पेंटिंग लगाया जाएगा।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
रेल पीयूष गोयल ने आरा स्टेशन के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए नये प्लेटफार्म, नया स्टेशन भवन, नया कोचिंग काॅम्लेक्स, कैट वाक एवं सिकलाइन के साथ पिटलाईन का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पैदल उपरी पुल का विस्तार, आरसीसी नाला एवं आरसीसी बाउंड्रीवाल का शिलान्यास किया।
आरा-सासाराम रेलमार्ग का होगा दोहरीकरण
समारोह में आर के सिंह ने कहा कि आरा-सासाराम रेललाइन का दोहरीकरण के साथ बिजलीकरण भी होगा। साथ में कोइलवर पुल फोरलेन की जगह अब सिक्सलेन बनेगा।
सांसद राज कुमार सिंह ने कहा कि आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सरकारी जमीन पर कॉलेज बननी थी, लेकिन हाईकोर्ट में रीट याचिका दायर होने से रुक गया। अारा-सासाराम स्टेट हाइवे पर मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ में 18 एकड़ जमीन उपलब्ध हो गया था, बचा जमीन 3 आदमियों से नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज के बनने में बाधा आ गई है।
No comments:
Post a Comment