आज दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव श्रृंखला, 13654 KM होगी लंबाई - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आज दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव श्रृंखला, 13654 KM होगी लंबाई

आज दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव श्रृंखला, 13654 KM होगी लंबाई

Share This

बिहार 21 जनवरी को एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहा है. दहेज और बाल विवाह के खिलाफ सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. शराबबंदी के समर्थन में बिहार में बनी मानव श्रृंखला ने दुनिया को नया संदेश दिया था. इस मानव श्रृंखला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपना उत्साह दिखाया था. उसी प्रकार बाल विवाह और दहेज-प्रथा के खिलाफ बिहार एक बार फिर हाथ से हाथ मिलाकर पूरी दुनिया को एक नया संदेश देने के लिए तैयार है.

पिछले साल 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में लगभग 4 करोड़ लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर 11,292 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण कर एक इतिहास रच दिया था. उसी तरीके से इस बार भी तैयारी की गई है, जिसमें सूबे के सभी जिलों को मिलाकर 13654.37 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी.


मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. मानव श्रृंखला की निगरानी सभी 38 जिलों में ड्रोन कैमरे के द्वारा होगी. साथ ही सेटेलाइट से भी इसकी तस्वीरें ली जाएंगी.


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links