वीर कुंवर सिंह के जगदीशपुर किले के सौंदर्यीकरण के साथ ही जीर्णोद्धार होगा। इसे अमली जामा पहनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए पुरात्व विभाग के डायरेक्टर सहित चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को किले का जायजा लिया। टीम अगले दस दिनों में डीपीआर तैयार कर सरकार को सौपेंगी।
टीम ने किले का चारों तरफ से मुआयना किया। किले के म्यूजियम, किला परिसर, पार्क तालाब सहित किले के ऊपर के कमरों समेत सब कुछ देखने के बाद प्रशासनिक अफसरों व स्थानीय लोगों से विभिन्न जानकारी ली।टीम ने साकेत कला कुंज के चबूतरे व सामने का मैदान, झंझरिया पोखरा, कुंवर सिंह का तालाब, किले में टहलने का पथ, जिमखाना तैयार करने, किले के पीछे के स्ट्रकचर का विकास, फव्वारे, पार्क शेडिंग, पौधा, बोटिंग को लेकर मंथन किया।
टीम के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, बीडीओ प्रभाकर कुमार, नपं उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद व वार्ड पार्षदों से विकास कैसे किया जाये, इस पर राय जाननी चाही। टीम ने यह भी देखा कि नगर पंचायत द्वारा काफी कुछ काम किया जा चुका है। जो काम हो सकते हैं, उसके लिए राय ली गई। डायरेक्टर ने बताया कि टीम पांच दिन पुराने व नये प्रपोजल पर बिंदुवार चर्चा करेगी। छह से दस दिनों में डीपीआर तैयार कर सरकार को सौपेगी।
No comments:
Post a Comment