गोवा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच उत्तरप्रदेेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई यात्री जख्मी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह 4.28 पर मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गयी जिसमे इस गाड़ी के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुये है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अबतक तीन यात्रियों की मौत और लगभग 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है।अधिकारी और डॉक्टर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। उन्होंने बताया कि मानिकपुर में प्लटफॉर्म पर प्लेस हो रही थी, इस कारण रफ्तार 15 से 20 km की थी। ट्रेन प्लटफॉर्म पर ही बेपटरी हुई है। इस वजह से हादसा बड़ा नहीं हुआ।
पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है-
जबलपुर 0761-2677746
कटनी-07622-297468
सतना 07672-228510
पटना 0612-2206967
कटनी-07622-297468
सतना 07672-228510
पटना 0612-2206967
इसके अलावा कुछ और नंबर जारी किए गए हैं-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक बिहार के रहने वाले हैं। खबर यह भी आ रही है कि माणिकपुर के पास रेलवे ट्रैक टूटा पाया गया है। रेलवे के साथ कानुपर एटीएस की टीम इस हादसे की जांच करेगी। सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोच को हुआ है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन पर अफरा-तफरी मची हुई है, साथ ही बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के कई लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी लोग अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए स्टेशन पहुंचे हुए हैं।
चित्रकूट ज़िले के एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हुए हैं।रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment