शहीद हुए कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बेटी के शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे सांसद आर के सिन्हा - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

शहीद हुए कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बेटी के शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे सांसद आर के सिन्हा

शहीद हुए कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बेटी के शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे सांसद आर के सिन्हा

Share This

शहीद गरूड़ द कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बेटी के शिक्षा का पूरा खर्च सांसद आर के सिन्हा देंगे। बिहार के रोहतास के काराकाट के बादिलडिह के रहने वाले वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला का शव गांव में पहुंचते ही पूरा गांव में कोहराम मच गया। शहीद ज्योति प्रकाश निराला कि पत्नी सुषमा को अपने पति की सहादत पर गर्व है कि उनके पति भारत माँ कि लाज बचाने के लिए शहीद हो गए।

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड के बदिला डीह के वीर सपूत ज्योति प्रकाश निराला के 2 वर्षीय पुत्री जिज्ञासा को ए वन शिक्षा ग्रहण कराने का घोषणा राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया है। वीरगति को प्राप्त हुए शहीद निराला की मात्र एक औलाद पुत्री के रूप में जिज्ञासा है। जिज्ञासा की शिक्षा दीक्षा पर पूरे खर्च को उठाने की बात बताते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि उनके परिजन देश के किसी भी विद्यालय में पढ़ाने की इच्छा जाहिर करते हैं तो जिज्ञासा का नामांकन उक्त विद्यालय में कराया जाएगा। 


पांचवी तक पढ़ाई पूरी करने के बाद सांसद द्वारा उत्तराखंड के देहरादून में संचालित द इंडियन पब्लिक स्कूल में 12वीं तक की शिक्षा जिज्ञासा को दी जाएगी।जिसके बाद बेटी जिज्ञासा जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच प्रकट करेगी उसके अनुरूप आगे की तैयारी पर आने वाले सभी खर्च निर्वहन करने का फैसला उन्होंने लिया है। शहीद ज्योति प्रकाश निराला मध्यम वर्गीय परिवार में अपनी 4 बहनों के बीच इकलौता बड़ा भाई था। जरूरत के अनुरूप शहीद के बहन की शादी में आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा उनके द्वारा किया गया है।

मशहूर गणितज्ञ आर के श्रीवास्तव ने इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि गरीबों के मसीहा सांसद आर के सिन्हा इससे पूर्व देश के शहीद के संतानों को शिक्षा के साथ आर्थिक मदद देने का काम किया है। सांसद के इस घोषणा से रोहतास जिले वासियों में उनके प्रति काफी सहानुभूति बढ़ी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links