दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरूवार को महासचिव महामेधा नागर की अध्यक्षता में DU STUDENT UNION LEGAL CELL (विधिक प्रकोष्ठ) का गठन किया गया जिसके लिए अनीश सिंह को अध्यक्ष एवं पुष्पराज सिंह को महासचिव पद के लिए चुना गया।
इस गठन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को क़ानूनी जागरूकता से अवगत करना, उन्हें अधिकारों के प्रति सचेत करना, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ को विधि मामलों में सहायता उपलब्ध कराना, इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तकालय उपलब्ध करवाना, समय समय पर विधि सेमिनार आयोजित करवाना, इंटर्नशिप में सहायता उपलब्ध करवाना, शिकायत संस्था का गठन करना है। DU STUDENT UNION LEGAL CELL, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में इन सुविधओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के इतिहास में पहली बार LEGAL CELL का गठन हुआ और आरा गजियापुर के जगदम्बिका प्रसाद सिंह (टिका साहेब) के सुपुत्र कुंवर पुष्पराज सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने। इस पद को प्राप्त करने वाले पुष्पराज सिंह बिहार के पहले युवा है। पुष्पराज सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इन्होने अपनी स्कूल की पढाई आरा डी.ए.वी. से की है। इन्होने इस प्रतिष्ठित एवं दायित्व वाले पद को प्राप्त कर पुरे बिहार का गौरव बढ़ाया है।
Pushpraj Singh, S/O Raja Jagdambika Prasad Singh (Tika Saheb) of Ara Gaziapur has been Appointed as Secretary of Legal cell in Delhi university Students Union (DUSU). Presently He is a student of law final year in Delhi University and Alumni of DAV School Ara.
Pushpraj Singh, S/O Raja Jagdambika Prasad Singh (Tika Saheb) of Ara Gaziapur has been Appointed as Secretary of Legal cell in Delhi university Students Union (DUSU). Presently He is a student of law final year in Delhi University and Alumni of DAV School Ara.
No comments:
Post a Comment