मुख्यमंत्री नली व गली योजना से चकाचक होंगे वार्ड - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

मुख्यमंत्री नली व गली योजना से चकाचक होंगे वार्ड

मुख्यमंत्री नली व गली योजना से चकाचक होंगे वार्ड

Share This

आरा : नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जताई। सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता महापौर प्रियम ने की। सबसे पहले गत बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि मात्र एक दर्जन वार्डो में ही हर घर नल से पानी आपूर्ति करने के लिए समरसेबल बो¨रग का काम पूरा हुआ है। अधिकांश वार्डो में यह योजना अभी भी अधूरी है। जबकि 31 जुलाई तक सभी वार्डो में बो¨रग का काम पूरा कर लेना था। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में समरसेबल बोरिंग के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। 

वार्ड पार्षदों की मांग पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि योजना की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। वही प्रत्येक वार्ड में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करने के लिए अनुबंध पर मिस्त्री रखने का निर्णय लिया गया। इसके लिए निविदा निकालने पर सहमति बनी। शहर के वार्डो में खराब लाईट व होल्डर को बदलने के संविदा पर प्रत्येक वार्ड में दो बिजली मिस्त्री व चार हेल्पर बहाल करने का फैसला लिया गया। छठ पूर्व सभी खराब बल्ब व होल्डर बदल दिए जाएंगे। 

इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में मुख्यमंत्री नली, गली योजना से छह लाख की राशि से काम कराने पर भी सहमति बनी। सूबे में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए एक माह का मानेदय वार्ड पार्षद बाढ़ आपदा कोष में देने का निर्णय लिए। बैठक में उप महापौर सुमन देवी, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links