दुर्गापूजा से पहले जगमग होगा शहर - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

दुर्गापूजा से पहले जगमग होगा शहर

दुर्गापूजा से पहले जगमग होगा शहर

Share This

आरा : दुर्गापूजा से पहले नगर की सभी पुरानी व खराब पड़ीं स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जायेंगी, ताकि पूरा नगर रोशन हो सके और लोगों को आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई न हो. इसके लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक कर निर्णय लिया गया. बोर्ड में पार्षदों व निगम प्रशासन के बीच देर तक चली चर्चा के बाद खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के साथ अन्य कई निर्णय भी लिये गये. पार्षदों ने कहा कि सभी वार्डों की दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं. इससे नगरवासियों को काफी परेशानी हो रही है,
 
जबकि दुर्गापूजा काफी नजदीक है. इसमें पूरे नगरवासी उत्साह के साथ भाग लेते हैं. इसे देखते हुए प्रकाश की व्यवस्था अच्छी तरह से होनी चाहिए. इसके बाद बोर्ड में निगम क्षेत्र की सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक  में नगर आयुक्त  प्रमोद कुमार, मेयर प्रियम, डिप्टी मेयर मालती देवी  उपस्थित थे. वहीं, पार्षदों में पारस सिंह, पुष्पा कुशवाहा, अवध शरण शर्मा,  रेणु देवी, संध्या देवी सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

सभी पीली वेपर लाइट की जायेंगी मरम्मत
निगम क्षेत्र में खराब पड़ीं सभी पीली वेपर लाइटों की मरम्मत की जायेंगी. वर्षों पहले निगम द्वारा पीली वेपर स्ट्रीट लाइटें लगवायी गयी थीं. इनमें अधिकतर खराब हो चुकी हैं. इसके बाद नगर में एलइडी लाइटें लगवायी गयी हैं. इनमें से भी कई खराब हो चुकी हैं, पर निगम के बोर्ड की बैठक में पीली वेपर लाइटों की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है.

किया जायेगा सर्वे कितनी लाइटें हैं खराब
बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम क्षेत्र की खराब पड़ीं सभी पीली वेपर लाइटों का सर्वे किया जायेगा तथा पता लगाया जायेगा कि कितनी वेपर लाइटें खराब हैं. इसके लिए तकनीकी सहायकों की टीम गठित की गयी है, जो नगर निगम क्षेत्र में सर्वे कर रिपोर्ट नगर निगम प्रशासन को देगी. इसके बाद निगम द्वारा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

टेंडर निकालकर करायी जायेगी मरम्मत
पीली वेपर स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कर इनकी सही संख्या का पता लगाया जायेगा तथा उनमें खराबी का भी पता लगाया जायेगा. इसके बाद पीली वेपर लाइटों की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला जायेगा तथा उनकी मरम्मत करायी जायेगी. बिजली के तार सहित स्ट्रीट लाइटों में उपयोग होने वाले अन्य पार्ट्स के लिए भी टेंडर निकाले जायेंगे. इसे हर हाल में दुर्गापूजा से पहले पूरा कर लिया जायेगा.

नगर निगम में बहाल किये जायेंगे दो बिजली मिस्त्री व दो हेल्पर
नगर निगम में दो बिजली मिस्त्री तथा दो हेल्पर की बहाली की जायेगी. इसके लिए बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया. स्ट्रीट लाइटों की अनुमानित संख्या को देखते हुए मिस्त्री व हेल्पर की बहाली का निर्णय लिया गया है. उनकी बहाली डेलीवेजेज के आधार पर की जायेगी. विदित हो कि नगर निगम में पूर्व से एक मिस्त्री तथा एक हेल्पर कार्यरत हैं, पर खराब स्ट्रीट लाइटों की संख्या को देखते हुए बिजली मिस्त्री व हेल्पर की बहाली का निर्णय लिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links