इस भोजपुरी स्टार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया राहत शिविर, अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

इस भोजपुरी स्टार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया राहत शिविर, अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं

इस भोजपुरी स्टार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया राहत शिविर, अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं

Share This

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव बिहार के बाढ़ प्रभावित पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर लगाया है। इस शिविर में प्रतिदिन 800 से ज्यादा लोगों के लिए राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्य जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है।

खेसारीलाल का मानना है कि अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं।

यादव ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार से ही शुरू इस राहत शिविर में दिन-रात बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है। लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंजय रघुराज के साथ मिलकर शुरू किया गया यह शिविर अगले सात दिनों तक चलेगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है, तब इस शिविर को आगे भी चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links