कटिहार में हवा में लटक रहा रेलवे ट्रैक, बाढ़ बहा ले गयी नीचे की मिट्टी - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

कटिहार में हवा में लटक रहा रेलवे ट्रैक, बाढ़ बहा ले गयी नीचे की मिट्टी

कटिहार में हवा में लटक रहा रेलवे ट्रैक, बाढ़ बहा ले गयी नीचे की मिट्टी

Share This

कटिहार के सुधानी टेलता में बाढ़ में पटरी के नीचे की मिट्‌टी बह गई। जिसके कारण रेल ट्रैक लक्ष्मण झूला की तरह नजर आने लगा है। बाढ़ से घिरे लोग इस पर चलने को मजबूर हैं।

ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाने के बाद अब यहां अब मरम्मत का काम शुरू किया गया है। उधर 51 और लोगों की बाढ़ में मौत हो गई है। इस तरह अब तक मरने वालों की संख्या 350 के पार पहुंच गई है। समस्तीपुर में भी बाढ़ का 10 साल का रिकार्ड टूट गया है। बूढ़ी गंडक में उफान से शहर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

1 comment:

  1. Bihar State Road Transport Corporation will soon go to release BSRTC Recruitment 2018 for Driver & Conductor.

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Our Social Media Links