पटना : आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बिहार में पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश व जलजमाव को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्देश के अनुपालन को सुनिश्चित करायें. अगर कोई स्कूल खुली रहे, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाये. इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग हो.
अगले तीन दिन निगम में सभी अवकाश किया गया रद्द
मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान को देखते हुए पटना नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को बताया है कि 11 से 13 अगस्त तक सभी अवकाश रद्द रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिया है कि इस दौरान कर्मचारी ससमय ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. साथ ही अपने मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखेंगे और सफाई व जलजमाव से निबटने वाली सभी उपकरणों को दुरुस्त रखेंगे, ताकि जरूरत पर किसी समय काम लिया जा सके.
No comments:
Post a Comment