पटना: बिहार के बक्सर जिले के डीएम व 2012 बैच के आइएएस अधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार को दिल्ली में सुसाइड कर ली। उनका शव गाजियाबाद स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर मिला। सुसाइड के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पांडेय जनकपुरी स्थित एक मॉल की 10वीं मंजिल पर पहुंचे। वहां से उन्होंने व्हाट्सएप पर किसी परिचित को अपनी मंशा बताई। उस व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब तक मुकेश पांडे को खोज पाती, वे वहां से निकलकर गाजियाबाद चले गये। बाद में उनका शव रेल ट्रैक पर मिला।
बताया जाता है कि मुकेश पांडेय ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उनका शव गाज़ियाबाद स्टेशन से 200 मीटर आगे यार्ड में रेलवे ट्रैक पर मिला। जेब से पर्स और सुसाइड नोट भी मिले। मुकेश हाल में तीन अगस्त को ही बक्सर के डीएम बने थे। डीएम के रूप में यह उनका पहला पदस्थापन था। इसके पहले वे कटिहार के डीडीसी थे। आज मामा की तबियत खराब होने की बात कहकर वे छुट्टी पर गए थे। मुकेश मूलतः छपरा के रहनेवाले थे. 2012 में ऑल इंडिया में 14वीं रैंक लानेवाले मुकेश कुमार पांडेय की गिनती तेज तर्रार, बेदाग और कड़क अफसर के रूप में की जाती थी. उन्हें वर्ष 2015 में संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था.
No comments:
Post a Comment