पटना: बिहार सरकार ने राज्य के सभी अवैध बूचड़खानों को तुरंत बंद किए जाने का ऐलान किया है. पशुपालन मंत्री पशुपति पारस ने गुरूवार को विभागीय बैठक के दौरान ये आदेश जारी किया.
सरकार की तरफ से घोषणा की गई कि बहुत जल्द सभी बूचड़खानों पर छापेमारी की जाएगी और उन्हें बंद कराया जाएग. इन अवैध बूचड़खानों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में चल रहे अवैध बूचड़खानों की संख्या का पता लगाने के लिए एक टीम भी गठित की है. जिसके बाद इन सभी बूचड़खानों को बंद किया जाएगा. पशुपालन मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि इस वक्त सरकार के पास पूरे आंकड़े नहीं है कि राज्य में कितने अवैध बूचड़खाने काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि महागठबंधन सरकार में नीतीश कुमार ने अवैध बूचड़खानों पर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से परहेज किया था. मगर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद सरकार एक्शन में है. उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की तर्ज पर अब बिहार में भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment