नगर पालिका उप चुनाव 2017 के चुनाव में इस बार संध्या सिंह ने विजय हासिल की है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी संध्या सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी रेशमा देवी को हरा दिया है. संध्या सिंह 5 वोट से चुनाव जीत गई. आपको बता दें कि संध्या सिंह वार्ड पार्षद समाजसेवी मंटू सिंह की पत्नी है. उनकी जीत में युवाओं का विशेष योगदान रहा. वार्ड संख्या 18 में प्रत्याशी भागमनी देवी का चुनाव के दिन ही देहांत हो गया था. जिसके बाद आब्जर्वर ने चुनाव रोक दिया था. लगभग दो माह बाद फिर से 6 तारीख को चुनाव हुआ था. चुनाव में मुख्य रुप से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा इस बार दाखिल किया था. मेज छाप से चुनाव लड़ रही संध्या सिंह 5 वोट से चुनाव जीती. उन्हें रेशमा देवी ने कड़ी टक्कर दी.
समर्थकों में दिखी खुशी, खूब उड़े अबीर गुलाल
जैसे ही संध्या सिंह की जीत की खबर बाहर आई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोग हाथों में माला लिए हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते दिखे. काफी देर तक संध्या सिंह जिंदाबाद मंटू भैया जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
वार्ड पार्षद ने कहा
वार्ड पार्षद संध्या देवी ने जीत के बाद कहा कि मेरी प्राथमिकता वार्ड का विकास होगा और मैं जनता के सहयोग से जीती हूं और उन्हीं के लिए काम करूंगी.
No comments:
Post a Comment