दो जोनों में बंटेगा ट्रैफिक सिस्टम, मिलेगी राहत - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

दो जोनों में बंटेगा ट्रैफिक सिस्टम, मिलेगी राहत

दो जोनों में बंटेगा ट्रैफिक सिस्टम, मिलेगी राहत

Share This
जाम को देखते हुए नये एसपी का फरमान 


आरा : अब शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगा. शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दो जोन में बांटा जायेगा. इसको लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. नये एसपी ने जाम को गंभीरता से लेते हुए फरमान जारी किया है. अब नगर और नवादा को दो जोन में बांट दिया जायेगा. नगर थानांतर्गत लगने वाले जाम को नगर थाना में पदस्थापित दारोगा देखेंगे. वहीं नवादा थानांतर्गत लगने वाले जाम को नवादा थाने में पदस्थापित दारोगा देखेंगे. इसको लेकर नये एसपी ने दो पदाधिकारियों के पदस्थापन करने की कवायद शुरू कर दी है. अब शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. बता दे कि शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या जाम की है.

आये दिन जाम से शहरवासी जूझते नजर आते हैं. खासकर शहर के महावीर टोला, गोपाली चौक, जेल रोड, जज कोठी मोड़, गोला रोड, पकड़ी, स्टेशन रोड, कतीरा सहित शहर के तमाम इलाकों में जाम लगा रहता है.अस्पताल रोड से स्टेशन जाने में लगभग एक घंटा लग जाता है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. 

भारी वाहनों का रूट भी किया जायेगा चेंज : जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शहर के कई प्वाइंट पर बैरियर लगाये जायेंगे. इसको लेकर जाम उत्पन्न करनेवाले भारी वाहनों का रूट चेंज कर दिया जायेगा. 
खासकर स्कूली बसों के परिचालन पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शहर में सिर्फ छोटे वाहनों का प्रवेश जारी रहेगा. बड़े वाहनों पर रोक लगा दी जायेगी. बावजूद इसके भारी वाहन वाले पकड़े जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. 

क्या कहते हैं एसपी
बहुत जल्द शहर में जाम से लोगों को निजात दिलायी जायेगी. इसको लेकर ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है.
अवकाश कुमार, पुलिस कप्तान


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links