सीबीएसई की तरह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भी इंटरमीडिएट और मैट्रिक के कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी को स्क्रूटनी करने का मौका दिया है। जिन परीक्षार्थियों को अपने अंक पर दावा करना हो, वो स्क्रूटनी के लिए समिति के पास आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के लिए परीक्षार्थियों को 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच का समय दिया गया है।
मैट्रिक के लिए समिति की वेबसाइट www.bsebbihar.com और इंटरमीडिएट के लिए www.srsec.bsebbihar.com पर आवेदन कर सकते हैं। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली बार बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का मौका दिया है। इसका फायदा विशेष परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा। स्क्रूटनी आवेदन के लिए प्रति विषय 70 रुपये फीस देनी होगी। समिति के अनुसार स्क्रूटनी का रिजल्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह तक मिल जायेगा।
No comments:
Post a Comment