बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम जारी - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम जारी

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम जारी

Share This

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) ने 10वीं बोर्ड के कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम बुधवार दोपहर को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा को कुल 329 केंद्रो पर आयोजित किया गया था। परीक्षा में कुल 2 लाख  31 हजार छात्र शामिल हुए थे जिनमें से कुल 1 लाख 49 हजार 703 छात्र सफल हुए हैं। मैट्रीक कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 64 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
इसके अलावा मैट्रिक के विशेष परीक्षा में 1379 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से सिर्फ 410 छात्र पास हुए। सफलता का प्रतिशत 29.73 रहा।
गौरतलब है कि 22 जून को बिहार बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 50.12 फीसदी छात्र ही सफल हो पाए थे। इनमें से 21.21% छात्राएं और 28.91% छात्र शामिल थे। मैट्रिक रिजल्ट में ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों का जलवा रहा था।
लखीसराय के किसान का बेटा प्रेम कुमार बिहार टॉपर वहीं श्रीगोविंद हाईस्कूल मानो के छात्र प्रेम को 93 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। उसके पिता रामकुमार सिंह अपनी थोड़ी सी जमीन पर खेती करते हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा भाव्या कुमारी 464 अंक (92.8%) और तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की हर्षिता कुमारी 462 (92.4 %) रही थी। 

बेगूसराय की भाव्या के पिता जयप्रकाश सिंह झारखंड में इंजीनियर हैं। तीसरे स्थान पर रही हर्षिता कुमारी के पिता दिनेश कुमार नागपुर में इंजीनियर हैं। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 17 लाख 23 हजार 911 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 4 लाख 98 हजार 299 लड़के सफल और वहीं 3 लाख 65 हजार 651 लड़कियां पास हुईं थी। 

देखें रिजल्टः 
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर लॉगइन कर चेक करें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links