केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट के जरिए पूर्व मध्य रेलवे के तहत नई रेल लाइन के निर्माण हेतु 448 करोड़ का आवंटन मिलने के साथ चिर प्रतीक्षित आरा-भभुआ नई रेल लाइन के साथ साथ जगदीशपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण की संभावना प्रबल हो गई है।
वर्ष 2019-20 में पारित केंद्रीय बजट में आरा रेलवे स्टेशन समेत पूर्व मध्य रेलवे के आधुनिकीकरण को ले पिछले वर्ष की अपेक्षा 13.50 प्रतिशत अधिक 4560 करोड़ की राशि खर्च करने की स्वीकृति मिली है। जिससे स्थानीय रेल यात्रियों के लिए पर्यावरण के अनुकूल सस्ती, सुरक्षित व आरामदायक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए पूमरे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे को कैपिटल एक्सपेंडिचर व बजटीय सहयोग के लिए 4560.12 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 542 करोड़ रुपये अधिक है। जारी वित्तीय वर्ष में आवंटित राशि से नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण समेत कई अन्य परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य में गति लाई जा सकेगी।
वाया: जागरण
No comments:
Post a Comment