प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पहली बार बिहार में बच्चों की मौत को लेकर बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत हम सबकी विफलता है। इस मसले पर राज्य सरकार के संपर्क में हूं, रास्ता निकलेगा। चमकी बुखार से मासूमों की हुई मौत हम सबकी नाकामी है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के चमकी बुखार हमारी सबसे बड़ी विफलताएं में शामिल है। हम सबको इसको गंभीरता से लेना होगा। पूर्वी यूपी में अच्छी स्थिति नजर आ रही है पर बड़ा क्लेम नहीं कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि जो यह दुखद स्थिति है उससे जल्दी हम बाहर निकल जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राज्य सरकार से संपर्क में हूं। मैंने तुरंत अपने हेल्थ मिनिस्टर को वहां दौड़ाया। जितना जल्दी हो सके इससे लोगों को निकालेंगे।उन्होंने कहा कि पोषण, टीकाकरण, आयुष्मान के जरिए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। ऐसी समस्याओं से लोगों को बचाने के लिए काम करना होगा।
No comments:
Post a Comment