राज्यसभा में चमकी बुखार पर पहली बार बोले पीएम मोदी, ये हमारी सबसे बड़ी विफलता - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

demo-image
20190626_155817

राज्यसभा में चमकी बुखार पर पहली बार बोले पीएम मोदी, ये हमारी सबसे बड़ी विफलता

Share This

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पहली बार बिहार में बच्चों की मौत को लेकर बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत हम सबकी विफलता है। इस मसले पर राज्य सरकार के संपर्क में हूं, रास्ता निकलेगा। चमकी बुखार से मासूमों की हुई मौत हम सबकी नाकामी है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के चमकी बुखार हमारी सबसे बड़ी विफलताएं में शामिल है। हम सबको इसको गंभीरता से लेना होगा। पूर्वी यूपी में अच्छी स्थिति नजर आ रही है पर बड़ा क्लेम नहीं कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि जो यह दुखद स्थिति है उससे जल्दी हम बाहर निकल जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं राज्य सरकार से संपर्क में हूं। मैंने तुरंत अपने हेल्थ मिनिस्टर को वहां दौड़ाया। जितना जल्दी हो सके इससे लोगों को निकालेंगे।उन्होंने कहा कि पोषण, टीकाकरण, आयुष्मान के जरिए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। ऐसी समस्याओं से लोगों को बचाने के लिए काम करना होगा।
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links

undefined