भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगी। जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को कहा कि ने इस आशय की जानकारी दी। त्यागी ने बताया, ‘‘सरकार में शामिल होने के लिए हमारी पार्टी को भाजपा से आमंत्रण मिला था। लेकिन यह सांकेतिक प्रतिनिधित्व जैसा था।’’
उन्होंने कहा कि जेडीयू में इस सांकेतिक प्रतिनिधित्व को लेकर सहमति नहीं है। लिहाजा हम (जेडीयू) मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं। जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जेडीयू राजग का हिस्सा बनी रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि हमें इसे लेकर कोई नाराजगी नहीं है। हमारे नेता नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में जाएंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को कहा कि जदयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी।
गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू भाजपा की मुख्य सहयोगी पार्टी रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17 सीट और जेडीयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी। समझा जाता है कि जेडीयू को मोदी मंत्रिपरिषद में एक स्थान मिल रहा था जो संभवत: राजग की सहयोगी पार्टी को मंजूर नहीं था।
No comments:
Post a Comment