बिहार में चुनाव अब आठ सीटों पर सिमट चुका है। छह चरणों में 40 में से 32 सीटों पर चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब पूरा ध्यान सातवें और अंतिम चरण की सीटों पर है, जहां 19 मई को मतदान होना है। सभी दलों के प्रमुख नेता इन सीटों पर जोर लगाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतिम चरण को लेकर दो दिन बिहार आ रहे हैं। वह 14 मई को बक्सर और सासाराम में तो 15 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभाएं होंगी।
अंतिम चरण में 19 मई को पटना प्रमंडल की सात और मगध प्रमंडल की एक सीट पर चुनाव है। पटना के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट में चुनाव है। वहीं, मगध प्रमंडल के जहानाबाद में भी चुनाव है। करीब डेढ़ महीने से लगातार चुनाव प्रचार में लगे नेताओं ने अब अंतिम दौर में पूरी ताकत लगा दी है। अंतिम चरण का चुनाव प्रचार 17 मई की शाम को थम जाएगा।
No comments:
Post a Comment