भोजपुर SP समेत 7 आईपीएस का हुआ तबादला, भोजपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे आदित्य कुमार - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

भोजपुर SP समेत 7 आईपीएस का हुआ तबादला, भोजपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे आदित्य कुमार

भोजपुर SP समेत 7 आईपीएस का हुआ तबादला, भोजपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे आदित्य कुमार

Share This

नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने एक साथ 4 IAS और 7 IPS के साथ 22 DySP का भी तबादला किया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 

बिहार में शनिवार को सात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. माना जा रहा है कि यह स्थानांतरण राज्य में कानून एवं व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर किया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर को हटा कर समस्तीपुर भेजा गया है. गरिमा मलिक को बीएमपी-10 से हटाकर दरभंगा का एएसपी बनाया गया है. मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है. इसके पहले वे दरभंगा के एसएसपी थे. आदित्य कुमार जो बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे अब उन्हें भोजपुर की कमान दी गई है. भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार को बेगूसराय का एसपी बनाया गया है. दीपक रंजन को समस्तीपुर एसपी से हटाकर बीएमपी-10 का कमांडेंट बनाया गया है. उनके जिम्मे एसपी निगरानी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. बेगूसराय में ट्रेनी एएसपी विनय तिवारी को गोपालगंज सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बनाया गया है.

बताते चलें कि शुक्रवार को भी मुजफ्फरपुर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एएसपी अशोक मिश्रा सहित राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. मुजफ्फरपुर के एसपी (टाउन) उपेंद्र नाथ वर्मा को बक्सर का एसपी बनाया गया था जबकि बक्सर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी का दायित्व सौंपा गया. इसी तरह मुजफ्फरपुर के एएसपी अशोक मिश्रा को दानापुर का एसडीपीओ बनाया गया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links