आरा: शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, एडीआरएम रविश कुमार सहित कई अधिकारी आरा जंक्शन पर चल रही करोड़ों की योजनाओं का हाल जानने के लिए पहुंचे और आरा जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर हो चुके गड्ढे को देख कर भड़के और उसे जल्द भरने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि दिसंबर तक ट्रैक और प्लेटफार्म, वाश पिट बनाने का काम पूरा करना है। एक्सीलेटर सीढ़ी के काम में तेजी लाने की बात कही। कहा कि नवंबर में दीपावली के समय सीढ़ी का उद्घाटन करना है। इसे लेकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को निर्देश दिया। निर्माण की धीमी गति पर डीआरएम ने नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने कहा कि मार्च आने में अब मात्र 7 महीना बचा हुआ है और अब तक आधा काम भी नहीं हुआ है उन्होंने किसी भी हालत में मार्च तक बिहारी मिल साइड के तरफ बिल्डिंग, वाश पिट, प्लेटफार्म बनाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 7 माह के बाद से आरा जंक्शन से ट्रेन खुलना चालू हो जाएगी।
डीआरएम ने आरा रेलवे स्टेशन पर 18 सितंबर से शुरू होने वाली लाइफ लाइन एक्सप्रेस की स्वास्थ्य सेवा योजना से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा कार्यक्रम के दौरान रेलवे से जुड़े अधिकारियों को इस कार्यक्रम की सफलता हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध पार्किंग तथा अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने पर बल दिया।
No comments:
Post a Comment