बिहार बोर्ड इंटर नतीजों में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। साइंस में कल्पना कुमारी को ज्यादा 434 अंक मिले हैं, कॉमर्स में 434 अंक के साथ निधि सिंन्हा ने बाजी मारी है तो वहीं आर्ट्स में सिमुलतला की कुसुम कुमारी को 424 मिले हैं। यानी तीनों स्ट्रीम्स की टॉपर छात्राएं रही हैं।
साइंस की टॉपर कल्पना कुमारी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-2018’ (नीट) में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान पाया था। इसका रिजल्ट कुछ दिनों पहले ही आया था।
बिहार की गोपालगंज की रहने वाली कुसुम कुमारी ने आर्ट्स में टॉप किया है। कुसुम को 500 में से कुल 424 अंक हासिल हुए हैं। कुसुम कुमारी को हिस्ट्री 95 में ज्योग्राफी में 92, इंग्लिश में 82, पॉलिटिकल साइंस में 77 हिंदी में 78 अंक मिले हैं।
कॉमर्स में आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा टॉपर बनी हैं। उन्हें 434 अंक मिले हैं। इस बार साइंस में 44.71, आर्ट्स में 61.32 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
No comments:
Post a Comment