कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान मो. मोजाहिद के नाम पर पीरो में बन रहे स्टेडियम का नामकरण करने, पीरो स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर शहीद के नाम पर पार्क बनाने तथा पीरो गांव स्थित उर्दू विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को पीरो पहुंचे भोजपुर डीएम संजीव कुमार ने प्रस्तावित संस्थानों व स्थलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले भोजपुर डीएम शहीद मोजाहिद के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुला़कात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इसके बाद डीएम ने पीरो गांव में अवस्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों से विद्यालयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के जगह पर नए भवन के निर्माण को ले आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके बाद पीरो के वार्ड संख्या 9 में स्थित तालाब का निरीक्षण करने के क्रम में डीएम ने तालाब के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव की समीक्षा की और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। अंत में डीएम संजीव कुमार पीरो के पड़ाव मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम स्थल पर पहुंचे और स्टेडियम के निर्माण से सम्बंधित जानकारी ली। यहां भी डीएम ने स्टेडियम निर्माण को ले कई आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान शहीद के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पीरो के गांधी चौक पर प्रस्तावित शहीद स्मृति द्वार के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने का अनुरोध डीएम से किया, जिस पर डीएम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को स्मृति द्वार के निर्माण की दिशा में आवश्यक करवाई का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार शहीद मोजाहिद के परिजनों व स्थानीय लोगों की मांग के आलोक में स्थानीय प्रशासन की ओर से पीरो गांव स्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय या उर्दू मध्य विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर करने, पीरो के वार्ड संख्या 9 में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कर शहीद मोजाहिद के नाम पर पार्क बनाने, पीरो में निर्माणाधीन स्टेडियम का नामकरण शहीद के नाम पर करने और जिमखाना का निर्माण कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। उक्त प्रस्ताव के आलोक में स्थलों की समीक्षा के लिए मंगलवार को भोजपुर डीएम पीरो पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment