मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना में अब कुंवर सिंह स्मारक व आरा हाउस भी शामिल - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना में अब कुंवर सिंह स्मारक व आरा हाउस भी शामिल

मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना में अब कुंवर सिंह स्मारक व आरा हाउस भी शामिल

Share This

बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे कुंवर सिंह विजयोत्सव के पहले सरकार ने भोजपुर को बड़ा तोहफा दिया है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृतियों से जुड़े आरा हाउस और जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह स्मारक को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना में शामिल कर लिया गया है। अब बिहार भर के स्कूली विद्यार्थी शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत इन दोनों ऐतिहासिक स्थानों का भी दीदार कर सकेंगे। साथ ही वीर कुंवर सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे। वे आरा शहर स्थित ‘आरा हाउस में कुंवर सिंह की वह सुरंग भी देख सकेंगे, जिसके बारे में चर्चा है कि जगदीशपुर से वे सुरंग के माध्यम से ही आरा हाउस आते थे। यहीं पर अंग्रेजों के खिलाफ ‘छापामार युद्ध की रणनीति बनाते थे। अंग्रेजी सैनिकों के खिलाफ कुंवर सिंह का यह युद्ध कौशल काफी कारगर रहा था।

हाल में ही आरा हाउस का जीर्णोद्धार किया गया है। बाउंड्री निर्माण, रंग-रोगन, मुख्य पथ से जाने के रास्ते का निर्माण समेत अन्य कार्य किये गये हैं। आरा हाउस स्थित कुंवर सिंह संग्रहालय में तो अभी कुछ नहीं है, लेकिन बक्सर संग्रहालय में रखे गये कुंवर सिंह के पौराणिक हरवा-हथियारों व अन्य चीजों को यहां लाये जाने की पहल हो रही है। वहीं जगदीशपुर स्थित ऐतिहासिक किला व स्मारक को भी नये कलेवर में आधुनिक किया जा रहा है। कुंवर सिंह ने अपने जीवन की अंतिम लड़ाई 23 अप्रैल, 1858 को लड़ी थी और उन्होंने जगदीशपुर से अंग्रेजों को खदेड़ दिया था। इसी शौर्य के 160 साल पू होने पर इस साल जगदीशपुर में तीनदिवसीय भव्य विजयोत्सव मनाया जा रहा है।


शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी डीईओ को लिखा पत्र

शिक्षा विभाग के सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को (पत्रांक 619/18 अप्रैल) पत्र लिखकर आरा हाउस और जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह स्मारक को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना में शामिल होने की जानकारी दी है। इस योजना के तहत प्रति स्कूल छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए 20 हजार रुपये सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक ज्ञान के दायरे को बढ़ाना है।

फरवरी में हुई बैठक में हुआ था निर्णय

बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीते 13 फरवरी को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक पटना में हुई थी। उक्त बैठक में कुंवर सिंह की स्मृतियों से जुड़े आरा हाउस व जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह स्मारक को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना में शामिल करने का निर्देश जारी किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links