स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह का तीन दिवसीय आयोजन अत्यंत भव्य, आकर्षक, यादगार एवं ऐतिहासिक रूप में जगदीशपुर में होगा। आयोजन की तैयारी एवं समीक्षा को लेकर शुक्रवार को चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग-सह- प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग आरा पहुंचे। इस दौरान प्रधान सचिव ने आरा में बाबू कुंवर सिंह की स्मृति से जुड़े महाराजा कॉलेज में स्थित सुरंग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके बाद प्रधान सचिव अधिकारियों के साथ जगदीशपुर स्थित बाबू कुंवर सिंह के किला का स्थल निरीक्षण के लिये निकल पड़े। इस बाबत प्रधान सचिव ने बाबू कुंवर सिंह के जीवन से जुड़े स्थलों महाराजा कॉलेज अवस्थित आरा हाउस, प्रतिमा स्थल, ऐतिहासिक सुरंग के अलावे बीबीगंज, रामनगर आई.बी. तथा जगदीशपुर स्थित कार्यक्रम स्थल तथा किला का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को विशेष अभिरूचि लेकर अभियान के तौर पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने सर्वप्रथम महाराजा कॉलेज परिसर अवस्थित आरा हाउस, प्रतिमा स्थल एवं ऐतिहासिक सुरंग का जायजा लिया।
महाराजा कॉलेज के पास रोड बनाने व आईबी को ठीक करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने सर्वप्रथम महाराजा कॉलेज परिसर स्थित आरा हाउस का जायजा लेते हुए मेन रोड से महाराजा कॉलेज के द्वार तक पक्की सड़क का निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही समारोह में बड़ी संख्या में अतिथियों के आगमन की संभावना को देखते हुए रामनगर आईबी व आरा आईबी जाकर विभिन्न कमरों, उपलब्ध संसाधन व ठहराव की स्थिति का आकलन किया।
कुंवर सिंह प्रवेश द्वार को आलीशान रूप देने का निर्देश
आरा-मोहनियां हाईवे से जगदीशपुर नगर में प्रवेश करते ही नया टोला स्थित वीर कुंवर सिंह प्रवेश द्वार को आलीशान दुर्ग की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया। किले की भव्यता बढ़ाने के साथ किले की दीवार सेलेक्ट कर उनपर न्यूरल पेंटिग व 1857 के युद्ध की चित्रकारी, वीर कुवंर सिह की जीवनी, संस्मरण, जुड़ी कहानी व कविता को आजादी के अंदाज में उकेरने का निर्देश दिया। पूरे किले में निर्मित छह गुमटियों को तोड़ उसकी भव्यता को बढ़ाने का निर्देश देने के साथ पुराने व घुड़सवारी वाले कुंवर सिंह की मूर्ति संग किला भवन को नया रूप देने को कहा।
शाही अंदाज में पेंटिंग व चित्रकारी करने का आदेश
सचिव ने किले के अंदर से लेकर बाहर तक के चप्पे-चप्पे की सफाई व्यवस्था को शाही अंदाज में पेंटिंग, दीवाल पर लाइट, पार्कों में सिक्कड़, अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्था से सुसज्जित करने को कहा। मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, एसडीओ पंकज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, एएसपी दयाशंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, सीओ अमित रंजन व थाना प्रभारी बैजनाथ प्रसाद समेत तकनीकी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment