पटना से मण्डुआडीह तक सोमवार से इंटरसिटी एक्सप्रेस फर्राटा भरने लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को हरी झंडी दिखा ट्रेन को पटना से रवाना करेंगे। इस ट्रेन के चलने से भोजपुर व बक्सर के यात्रियों की पुरानी मांग पूरी हो जायेगी। पटना-मुगलसराय रेलखंड पर आरा व बक्सर होकर पटना से वाराणसी तक पहली बार इंटरसिटी सेवा शुरू हो रही है। इससे यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है। आरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है। हालांकि इसका नियमित परिचालन 13 मार्च से मण्डुआडीह से शुरू होगा। ट्रेन पटना से चलकर शाम 6.20 बजे आरा पहुंचेगी और वाराणसी के लिए रवाना होगी। वहीं वाराणसी से चलकर सुबह 9.40 बजे आरा पहंुचेगी और यहां से पटना के लिए रवाना होगी। अब भोजपुर व बक्सर सहित पटना के लोगों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन व बीएचयू जाने में आसानी होगी।
बता दें कि पटना-मुगलनसराय रूट पर वाया आरा व बक्सर वाराणसी तक जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। 15125 इंटरसिटी मण्डुआडीह से सुबह 6.15 बजे खुलेगी। फिर वाराणसी कैंट स्टेशन से 6.35 बजे खुलकर 7.20 बजे मुगलसराय आयेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 7.30 बजकर आगे के लिए रवाना होगी। उसके बाद बक्सर व आरा रेलवे स्टेशन पर रुकती हुई सुबह 10.35 बजे पटना जंक्शन पहुँचेगी। इसी तरह पटना से शाम 5.45 बजे पटना से खुलकर आरा 6.20 बजे पहुंचेगी। यहां से खुलकर बक्सर 7 बजे और मुगलसराय 8.55 बजे पहुंचेगी। 9.55 बजे वाराणसी और रात 10.15 बजे मण्डुआडीह पहुंचेगी।
16 बोगियों वाली इंटरसिटी में एसी चेयरकार भी
मण्डुआडीह-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में अन्य ट्रेनों की तुलना में बोगियों की संख्या कम होगी। रेल सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन में 16 बोगियां होंगी। सभी बोगियां चेयरकार वाली होगी। इसमें एसी चेयरकार की एक, द्वितीय श्रेणी की 11 और दो जनरल बोगियां होंगी। दो एसएलआर बोगी भी रहेगी। कम बोगी होने के कारण इस ट्रेन की स्पीड भी अच्छी होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment