रविवार 11 मार्च को होने वाले दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर आरा शहर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 23,498 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कदाचार मुक्त, स्वच्छ व निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर 101 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक एक पाली में होगी।
परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का आदेश जारी किया गया है। परीक्षा केंद्रों को 17 जोन में बांटा गया है। परीक्षा को शांति व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय कृषि भवन सभागार में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
अधिकारी द्वय ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में सात सुरक्षित दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। यह कण्ट्रोल रूम कृषि भवन सभागार में कार्य करेगा। एक कंट्रोल रूम जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा में कार्य करेगा।
परीक्षा को लेकर 35 दंडाधिकारियों के अलावे 17 जोनल दंडाधिकारी, सात उड़नदस्ता, 35 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं सात सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि गई है। इसके अलावे पांच समन्यवक भी बनाए गए है। अपर समाहर्ता ने सभी परीक्षा केन्दों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन का वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment