पटना को मिली इंटरसिटी की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या है समय सारिणी - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

पटना को मिली इंटरसिटी की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या है समय सारिणी

पटना को मिली इंटरसिटी की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या है समय सारिणी

Share This

आरा और बक्सर में भी होगा स्टॉप।

पीएम मोदी 12 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस बार काशी के लोगों को पटना के लिए एक विशेष ट्रेन की सौगात देंगे। डीरेका में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुआडीह स्टेशन से रचना होने वाली पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ डीरेका में ही मंडुआडीह रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण 142.69 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन नए आरओबी का शिलान्यास भी करेंगे।

बता दें कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की सूची पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी कर दी है। डीरेका स्थित कार्यक्रम स्थल पर इन योजनाओं के डिस्प्ले और शिलापट्ट की व्यवस्था के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एडीआरएमपीसी जायसवाल ने वीडीए सचिव को पत्र लिखा है। इसके अलावा मंडुआडीह-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के फ्लैग ऑफ के लिए स्थल और डीरेका-मंडुआडीह स्टेशन के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी व्यवस्था के लिए कहा है।

मंडुआडीह-पटना इंटरसिटी का समय

ट्रेन नं.- 15125 डाउन
मंडुआडीह से सुबह 6.15 से रवाना होगी 
वाराणसी कैंट -6.25-6.35
मुगलसराय-7.20-7.30
आरा - 09.40 - 09.42 
पटना जंक्शन- 10.35 तक पहुंचेगी।


ट्रेन नं.-15126 अप
पटना जंक्शन से रवानगी-शाम 5.45 बजे
आरा - 06.45 -06.47 
मुगलसराय- 8.55-9.05
वाराणसी कैंट-9.35-10.00
मंडुआडीह- रात 10.15 पर पहुंचेगी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links