आरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम संजीव कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत पूरे शहर में सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन सोमवार से जबरन अतिक्रमण खाली करायेगा। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा। आरा अफसरों की बैठक में शहर में सबसे ज्यादा अतिक्रमण की समस्या वाले को तीन चौक-चौराहें को चिन्हित किया है। जिसमे शहर के शीशमहल चौक, त्रिभुआनी कोठी और नवादा चौक शामिल हैं। इसके साथ अन्य कई स्थानों पर अतिक्रमण अभियान सोमवार से प्रारंभ हो जायेगा। बड़ी मठिया से प्रारंभ होने वाली महादेवा रोड और बीचली रोड के दुकानदारों को भी अतिक्रमण से बचने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन हजारों व लाखों में जुर्माना वसूल करेगा।
वनवे ट्रैफिक व्यवस्था होगी शुरू
शहर में जिला, नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने वनवे सिस्टम के साथ जाम को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। सोमवार से शहर के कई सड़कों को वनवे लागु किया जाएगा।
अब हर जगह नहीं रुकेगी स्कूल बस
शहर में सबसे ज्यादा जाम स्कूल बसों के कारण लगती है। स्कूल बसें हर स्थान पर रोक कर बच्चों को चढ़ती तथा उतारती है जिसके कारण जाम लग जाता है। अब प्रशासन ने स्कूली बच्चों को शहर में चढ़ाने व उतारने के लिए एक दर्जन से ज्यादा स्थानों की पहचान की है। इन्हीं स्थानों पर बच्चों को स्कूली बसों में चढ़ाया तथा उतारा जायेगा। अगर अन्य स्थानों पर रोका तो जुर्माना वसूला जायेगा।
No comments:
Post a Comment